जौनपुर(24जन.)। मुँगराबादशाहपुर में गुरूवार देर शाम को किसी कार्यक्रम से जौनपुर से लखनऊ लौटते समय मुँगराबादशाहपुर के मोहल्ला पकड़ी के मछली शहर रोड पर बदायूँ के सांसद का पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव व सपा नेता राहुल यादव के नेतृत्व में बैन्ड बाजे के साथ भब्य स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कार्यकर्ताओ के बीच कहा कि सपा व बसपा के गटबन्धन से विपक्षी दलो के माथे से पसीने टपकने शुरू हो गये । कहा कि पुर्व मुख्यमंन्त्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है। जिसे जनता भूल नही पायेगा जो 2019 के लोकसभा चुनाव मे जनता अपना मत देकर मुँह तोड़ जवाब देगीं।इस दौरान बसपा नेता शैलेन्द्र शाहू ने सपा व बसपा गटबंन्धन को लेकर बधाई दी इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ,सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, लाल चन्द यादव, प्रवीण सरोज, ओमप्रकाश टैगोर, परवेज लम्बू, प्रधान राजू पटेल, पी पी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहेl
