जौनपुर(25जन.) शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अर्गुपुर गांव में शुक्रवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी जिसमे दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय लाकर ईलाज करवाया और शान्ति भंग की धारा में मुकदमा दर्ज चालान भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत अर्गुपुर कला गांव में काफी दिनों से संतलाल गुप्ता एवं रामनवल यादव के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। शुक्रवार को इसी को लेकर दोनो पक्षों के बीच कहासुनी हुई उसके बाद जमकर मारपीट होने लगी। आसपास के लोगो ने किसी तरह दोनों पक्षों को छुड़ाया तब तक दोनों को काफी छोटे लग चुकी थी। जिसमें एक पक्ष से संतलाल गुप्ता 38 पुत्र कल्पनाथ गुप्ता व दूसरे पक्ष से रामनवल यादव 42 पुत्र रामराज यादव घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा उसके बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों को शान्ति भंग की धारा में मुकदमा दर्ज चालान भेज दिया।
Home / Latest / जौनपुर।शाहगंज में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पुलिस ने भेजा जेल