जौनपुर(25जन.)।गौराबादशाहपुर थाना के गजना बाजार के पास केराकत जौनपुर मार्ग पर बाइक सवार अनियन्त्रित होकर गिर गया जिससे वह चुटहिल हो गया जिसका इलाज सीएचसी मुफ्तीगंज में हुआ।
गौराबादशाहपुर थाना के गजना निवासी कल्लू 45वर्ष शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे बाइक से कहीं किसी कार्य के लिए मुफ्तीगंज बाजार की तरफ जा रहा था कि केराकत जौनपुर मार्ग पर अनियन्त्रित होकर गिर गया जिससे उसको काफी चोट लग गयी सुचना पर परिजन उसका इलाज सी एच सी मुफ्तीगंज कराकर घर ले गए ।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बाइकों की भिड़ंत में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
क्षेत्र के गोडिला गांव निवासी डब्लू यादव 22 पुत्र राजमन यादव बुधवार को शाहगंज से देर शाम बाइक से घर जा रहे थे कि गोडिला मोड़ के समीप आमने-सामने बाइक की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है।