जौनपुर(25जन.) सिरकोनी विकासखंड क्षेत्र के नाथूपुर गांव में ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्यों में घोर अनियमितता करने तथा गलत तरीके से सरकारी धन को खर्च किए जाने का आरोप ग्राम पंचायत के कुछ ग्रामीणों द्वारा जिलाधकारी जौनपुर को शिकायत पत्र के माध्यम से किया गया था। आरोपों के आधार पर जिलाधिकारी ने जांच के लिए जांच टीम को लगाया। जिसकी रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान के वित्तीय तथा प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगाते हुए जांच की अग्रिम कार्रवाई का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी बृजेश शुक्ला, सुरेंद्र बहादुर यादव ने पिछले वर्ष नाथूपुर के ग्राम प्रधान के विरुद्ध शिकायत पत्र जिलाधिकारी को दिया था। जिसमें उक्त लोगों ने आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान राजेश कुमार द्वारा ग्राम पंचायत में नाली, सड़क, खड़ंजा, नाला, आवास, शौचालय आदि कार्यों में घोर अनियमितता करते हुए सरकारी धन का गमन किया है। उक्त शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय को नाथूपुर ग्राम पंचायत में जांच का आदेश दिया। उक्त मामले को लेकर ग्राम पंचायत में कई बार जांच टीम द्वारा खुली बैठक कर ग्रामीणों से पूछताछ किया गया एवं शिकायत तथा आरोपों के आधार पर मौके का सत्यापन किया गया। जांच टीम ने मामले में सत्यता पाई और कार्यों में अनियमितता तथा लापरवाही की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सुपुर्द किया। जांच के आधार पर जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम नियमावली के तहत अंतिम जांच होने तक ग्राम प्रधान की वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। तथा जांच कर एक माह भीतर जिला पंचायत राज अधिकारी जौनपुर के समस्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिये है।