जौनपुर(25जन.)। जलालपुर थाना क्षेत्र के बरबसपुर गाँव निवासी एक किशोर छात्र लक्ष्मी हास्पिटल कुत्तूपुर थाना सरायख्वाजा से 20 जनवरी को अचानक लापता हो गया ।किशोर एस एस एस पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था और कुत्तुपुर तिराहे के समीप एक किराए के मकान में रहकर शिक्षण कार्य करता था। परिजनों ने लापता किशोर की गुमशुदी की रिपोर्ट सरायख्वाजा थाने में 24 जनवरी 2019 को दर्ज कराया ।
बताते हैं कि मिटठू लाल प्रजापति का 15 वर्षीय पुत्र शिवम प्रजापति यस यस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में कक्षा 9 का छात्र था और कुत्तुपुर तिराहे के समीप लक्ष्मी हास्पिटल के सामने मकान मालिक सतीशचन्द्र मौयॅ के किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था । 20 जनवरी 2019 को अचानक वह वहाँ से लापता हो गया ।सूचना मिलने पर परिजन जब मौके पर पहुँचे तो मकान मालिक व आस- पास के लोगों ने बताया कि वह 20 जनवरी से यहाँ दिखाई नहीं दिया और कमरे का ताला भी बन्द है ।परिजनों ने बताया कि 20 जनवरी की सुबह में शिवम की माता से फोन पर बात चीत हुई थी । उसके बाद से उसका मोबाइल बन्द है परिजन किशोर के लापता से काफी परेशान है और विभिन्न आशंकाओं से ग्रसित हैं । छात्र के पिता की तहरीर पर सराय ख्वाजा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है छात्र के लापता होने से परिजनों में कोहराम मच गया है घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है घर वाले हर संभावित ठिकानों पर खोजने में लगे हैं।
Home / Latest / जौनपुर।किराये के मकान से पांच दिन से लापता छात्र का पता नहीं, परिजन अनहोनी को लेकर हलकान