जौनपुर(25जन.)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में जाली नोट का कारोबार करने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही किया है। जिससे आरोपियों में हडकंप मचा है।
प्रभारी निरीक्षक शाशि भूषण राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान में लोगो से प्राप्त शिकायत पर लालजी सरोज पुत्र राम राज निवासी पहाड़पुर थाना मछली शहर जो एक संगठित गिरोह का लीडर है। इस गिरोह में सम्मिलित सदस्य मनोज कुमार मिश्रा पुत्र राममूर्ति मिश्रा गांव चमरूपुर नंदौर थाना फूलपुर तथा सिया राम बिंद पुत्र बद्री प्रसाद बिंद गांव मादडीह थाना मुंगराबादशाहपुर यह दोनों लोग उक्त व्यक्ति के टीम के सक्रिय सदस्य हैं। इनके द्वारा क्षेत्र में जाली नोटों का कारोबार किया जाता है जिससे आम जनता काफी भयभीत है और यह सब मिलकर जघन्य अपराध करते है। आम शिकायत पर उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध स्थानीय थाना में मुकदमा पंजीकृत गया है। इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत धारा 3(1) उत्तर प्रदेश समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 पंजीकृत कर गिरोह को नियंत्रित किए जाने की कार्यवाही की गयी है।