Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया चेकिंग अभियान
PhotoBy-Sandesh24News

जौनपुर। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया चेकिंग अभियान

जौनपुर(25जन.)। शाहगंज रेलवे सुरक्षा बल थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार यादव के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे स्टेशन एरिया, प्लेटफार्म, रेल टिकट आरक्षण घर ,आने जाने वाली ट्रेनों एवं पार्सल घर, साइकिल स्टैंड की सघन चेकिंग किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के सामानों की चेकिंग की गई एवं उन्हें सतर्क एवं सुरक्षित यात्रा करने के लिए जागरूक किया गयाl 26 जनवरी को देखते हुए अति सतर्कता बरतने की राय दी गई। ड्यूटी पर तैनात जवानों को लगातार चेकिंग करते रहने एवं संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर निगरानी रखने की हिदायत दिया गया। नेपाल सीमा बहुत अधिक दूर ना होने के कारण किसी भी आतंकी घटना से बचने के लिए अति सतर्कता बरतने की आवश्यकता है । थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल शाहगंज यात्री सेवा के लिए सदैव तत्पर है। किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए सदैव तैयार है। इस दौरान उपनिरीक्षक आर एल किशकु, गंगासागर राय, कांस्टेबल सुखराम सिंह, ओमकार मौयॉ, प्रवीण सिंह, संजय कुमार यादव, बृजेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!