जौनपुर(25जन.)। शाहगंज तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर मतदान में शत प्रतिशत जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य शपथ दिलाया गया। एसडीएम ने कहा की मतदाता पुनरीक्षण के दौरान अच्छा बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीएलओ व लेखपालो को सम्मानित किया जाएगा। सेण्ट थामस इण्टर कालेज के छात्रों ने कार्यक्रम मे हिस्सा लिया।
फरिदुलहक़ मेमोरियल डिग्री कॉलेज में छात्रों को ईवीएम मशीन के माध्यम से मत देने का प्रशिक्षण दिया गया। इस बार लोकसभा चुनाव में प्रयुक्त होने वाली नई वीवीपैट मशीन के बारे में भी जानकारी दी गयी। वहीं नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर में सचिव गुलाब सिंह ने भी मतदान हेतु शतप्रतिशत भागीदारी के लिए अपने सभी कर्मियों को शपथ दिलाई। इस दौरान प्रमुख रुप से तहसीलदार अभिषेक प्राचार्य डा तवरेज आलम प्रधानाचार्य मो शाहिद नईम डा अनामिका मिश्रा रेयाज अहमद डा राम यश यादव डा अभिषेक मिश्र विकास कुमार
आदि मौजूद रहे।
Home / Latest / जौनपुर। एसडीएम ने लोगों को किया मतदाता जागरूकता के लिए दिलाया शपथ, ईवीएम व वीवीपैट की दी गई जानकारी