जौनपुर(27जन.)। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के दो गांवों में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर विवाहिता एवं युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। दोनों की हालत गम्भीर होने पर उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी राम दर्शन (40) पुत्र बलराम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर शनिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया।
दूसरी घटना क्षेत्र के सबरहद रसूलपुर गांव निवासी मजीद की पत्नी सबीहा (21) पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर शनिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों ही घटना में हालत गम्भीर होने पर उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार चल रहा है।