जौनपुर(29)। मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के श्रीपालपुर कुंभ गांव में जमीन की विवाद को लेकर मनबढ युवकों ने महिलाओं व बच्चों को मारपीट कर घायल करते हुए टीन शेड व मडहा तोड़कर गिरा दिया।
श्रीपालपुर कुंभ गांव निवासी रामलाल यादव और राजनाथ यादव के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। सोमवार को विवादित जमीन पर राजनाथ पक्ष के लोग स्थगन आदेश के बाद भी विवादित जमीन पर निर्माण करने लगे। जिस पर रामलाल पक्ष के लोगों ने विरोध किया तो दबंगों ने घर पर चढ़कर मडहा व टिन शेड तोड़ कर गिरा दिया तथा घर की महिलाओं व बच्चों की पिटाई किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित पक्ष पर ही रौब झाड़ने लगी। मंगलवार को पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर दिया पुलिस द्वारा उसकी सुनवाई नही किये जाने से पीड़ित वापस चला गया।
Home / Latest / जौनपुर। कुंभ में जमीनी विवाद में दबंगों ने किया पिटाई, पुलिस ने पीड़ित पक्ष को धमकाने में जुटी