जौनपुर(30जन.)। सरपतहां थाना क्षेत्र के समोधपुर मार्ग पर बदमाशों में युवक को मारपीट कर बदमाशों ने उससे एक सोने की चैन व मोबाइल लूट लिया। युवक शौच के लिए खेत की तरफ गया था। मामला सोमवार करीब आठ बजे का है। मंगलवार को पीड़ित थाने पर पहुंचा किंतु प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। निशानदेही पर पुलिस दो-तीन संदिग्धों को उठाकर पूछताछ कर रही है।
गांव निवासी नरेश बिंद देर शाम समोधपुर मार्ग पर शौच के लिए गया था। वापस लौटते समय बस्ती से बाहर ही स्थित पोखरे के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और मारपीट कर उसकी एक सोने की चैन व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने घर आकर सारी घटना बताई और मंगलवार को थाने पहुंचा। आरोप है कि न तो पुलिस ने पूरी रात दिन बैठाई रही उसका मेडिकल नही कराया और न ही मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित के सर में गम्भीर चोटे आई है परिजन निजी डाक्टर से दवा दिलाई है।