जौनपुर(30जन.)। रामपुर थाना के जमालापुर तिराहे पर अनियंत्रित मारुती कार डिवाइडर में भिड़ी। चालक समेत चार कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर है।
जमालापुर बाबतपुर तिराहे पर स्थित डिवाइडर में बीती रात 8 बजे एक मारुती अल्टो कार UP62K8421जो पट्टी प्रतापगढ़ से भदोही स्थित एक मैरेज हॉल में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने जा रहें थे कि जैसे ही जमालापुर चौकी के सामने बने डिवाइडर के पास पहुंचे अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे उसमें सवार दयाशंकर गुप्ता पुत्र काली प्रसाद 30 निवासी बिजहरा थाना कन्हई, जनपद प्रतापगढ़, ड्राइवर गुलाब चन्द पटवा पुत्र उदयराज 25 निवासी पुरेपान्डेय दीवानगंज थाना कन्हई, जनपद प्रतापगढ़, अरूण गौतम पुत्र बलईराम 30 निवासी बभनांव थाना गौर, जिला बस्ती, नीरज सिंह पुत्र जितेंद्र 30 निवासी पट्टी थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ घायल हो गए। कार के भिड़ने की तेज धमाके की आवाज सुनकर चौकी प्रभारी सन्तोष राय ने पहुंचकर तुरंत कार से चारों घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से मड़ियाहूं पीएचसी भेजा, डाक्टर ने हल्की उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन मौके पर पहुंचे और बारातियों ने बेहतर उपचार के लिए जौनपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां दयाशंकर की हालत गंभीर बताई जा रही है।