जौनपुर (30जन.) मुंगराबादशाहपुर के जयपालपुर गांव में राधे कृष्णा गैस एजेंसी की तरफ से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक सुषमा पटेल ने महिलाओं में उक्त योजना के तहत नि:शुल्क गैस वितरित किया।साथ में लाभार्थियों को भरा गैस सिलेंडर एवं कागज समेत गैस जलाने के उपकरण दिया गया। निःशुल्क में गैस पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे। कुल 40 महिलाओं को गैस दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान रामपाल पटेल ने किया। एजेंसी संचालक अरविंद यादव ने आगुंतकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।