जौनपुर(30जन.)। सरपतहा थाना क्षेत्र के कमरपुर समोधपुर मार्ग पर शौच कर घर वापस लौट रहे युवक से लूट के मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद चोरी और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर तीन को जेल भेज दिया है ऐसे में पुलिस ने केवल अपनी पीड़ित से पीछा छुड़ा लिया है। लुट का मुकदमा दर्ज नहीं करने से लुटेरों का मनोबल ऊंचा हो गया है।
बता दें कि बीते 27 जनवरी को कम्मरपुर गांव निवासी नरेश बिंद देर शाम समोधपुर मार्ग पर शौच कर घर वापस लौट रहे थे कि तीन बाईक सवार बदमाशों ने तमंचे से सिर में मारकर सोने की चैन मोबाइल लूट कर फरार हो गए। घटना को पुलिस ने पहले तो मुकदमा ही नहीं दर्ज किया और न ही पीड़ित का मेडिकल कराया। उच्चाधिकारियों के दबाव के बाद तीसरे दिन बीते 29 जनवरी को चोरी व मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कर अपना पिंड छुड़ा लिया।
जबकि घटना कि सूचना के बाद ही पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमे दो बदमाश थाना परिसर से ही भाग गये बचे तीन युवकों को पुलिस ने चोरी व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।