Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बजट में आयकर के रिर्टन के दायरे को बढ़ाने की जरूरत और जीएसटी में संशोधन की जरूरत
dav

जौनपुर। बजट में आयकर के रिर्टन के दायरे को बढ़ाने की जरूरत और जीएसटी में संशोधन की जरूरत

जौनपुर(30जन.)। सरकार ने आगामी मार्च में नया बजट लाकर लोगों को क्या लाभ देगी और क्या हानि देगी और किसानों, व्यापारियों को इस बजट से कितनी उम्मीदें हैं इसी सब को लेकर अमर उजाला के बैनर तले एक परिचर्चा बुधवार को सरकारी कालोनी में हुई। जिसमें उपस्थिति शिक्षक, व्यापारी और समाजसेवियों से सन्देश24न्यूज ने भी उनके विचारों को टटोला जिसमें सभी ने अपने अपने विचार रखते हुए आयकर से सम्बन्धित बातों पर चर्चा किया।
परिचर्चा के दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि आयकर में छूट दिया जाय और रिटर्न भरने के दायरे को बढ़ाया जाय। और जीएसटी में कुछ संशोधनों की जरूरत है। अर्थशास्त्री टीडी कालेज के प्रोफेसर डा.आर.एन.ओझा ने कहा कि देश की विकास में इनकम टैक्स की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसे इमानदारी से रिर्टन भरना चाहिए। टीडी कालेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डा.सरोज सिंह ने कहा कि नौकरी पेशा लोगों को आयकर में थोड़ी छूट जरूरी है। डा.हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि किसानों और छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार को सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है। परिचर्चा के दौरान डा.विजय सिंह, डा.मनोज वत्स, विक्रम गुप्ता, अमित यादव, अमित गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!