जौनपुर(01फर.)। लोकसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री पियूष गोयल शुक्रवार को 11 बजे संसद में अंतरिम बजट पेश कर पढ़ेंगे। आम आदमी इस बजट को चुनावी बजट के रूप में देख रही है।
मोदी के इस लोकलुभावन अन्तरिम बजट को वित्त मंत्री पियूष गोयल एक फरवरी को अब से थोड़ी देर बाद 11 बजे संसद में पढ़ेंगे। वित्त मंत्री ने अपनी बजट पेटी को लेकर संसद में पहुंच चुके हैं। बजट को देखने के लिए बुद्धिजीवी, पत्रकार, समाजसेवी, अर्थशास्त्री सभी टीवी स्क्रीन पर बैठ गये है। और मोदी के इस बजट का आने की बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। कुछ लोगों से सन्देश 24 न्यूज ने बजट में क्या चाहिए इस बात के नब्ज को टटोला तो सभी को सस्ती बजट आने और आयकर में छूट, जीएसटी में सुधार, खाने पीने की वस्तुएं सस्ती जैसी बजट की संभावना दिख रही है। अब देखना है कि मोदी के इस बजट में किसान, व्यापारी, गरीब, अमीर को क्या मिलता है।
Home / Latest / जौनपुर। मोदी का बजट आज, लोकलुभावन बजट आने की संभावना, लोगों की निगाहें अभी से टिकी टीवी स्क्रीन पर