Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। झोलाछाप डॉक्टर ने प्रसुता का किया आपरेशन जच्चा की मौत, बवाल, डाक्टर और नर्स फरार

जौनपुर। झोलाछाप डॉक्टर ने प्रसुता का किया आपरेशन जच्चा की मौत, बवाल, डाक्टर और नर्स फरार

जौनपुर(01फर.)। महराजगंज थाना के लोहिन्दा चौराहे पर एक झोलाछाप डॉक्टर ने आशा और आशा संगिनी को पैसे के लालच देकर एक डिलवर्ड महिला का 25 दिन पहले ही पेट फाड़ डाला बच्चे को झोलाछाप डाक्टर समूचे ठीकठाक तो निकाल लिया लेकिन डिलवर्ड महिला निशा देवी पत्नी सुनील कुमार माली 25 को नही बचा पाया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। लोहिन्दा चौराहे पर ग्रामीणों ने रात में ही झोलाछाप डॉक्टर के चिकित्सक का घेराव किया। सडक पर बैठ गये और सुबह होते होते मुकदमा दर्ज हो गया।
मालूम हो कि गुरुवार की शाम 7:30 बजे कोल्हुआ गांव की एक गर्भवती महिला निशा देवी को वहां की आशा लेकर एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां आई। झोलाछाप डॉक्टर एस. के. खरवार को दिखाया तो डाक्टर ने अल्ट्रासाउंड की सलाह दी। अल्ट्रासाउंड के रिपोर्ट में 25 फरवरी को बच्चा पैदा होने की डेट दिया। आरोप है डाक्टर ने आशा और वहां की संगिनी की सलाह पर उसका सीजर कर डाला। सीजर करते समय महिला की मौत हो गई। लेकिन बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। वहां की मृतका की सास मुन्नी देवी ने आशा मनोरमा देवी और संगनि पर आरोप लगाया है कि आशा ने जबरजस्ती झोलाछाप डॉक्टर के यहां देर शाम को सीजर करवा दिया। जिससे बच्चा तो बाल-बाल बच गया लेकिन जच्चा की मौत हो गई। जच्चा के मौत हो जाने पर परिजन सड़क पर उतर आए। सवाल की सूचना पर महाराजगंज और सुजानगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। सुबह होते ही पुलिस ने आरोपी डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार झोलाछाप डॉक्टर फरार है। पुलिस लाश को पोस्टमार्टम भेजा।एसओ हरिनाथ ने बताया डाक्टर और नर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। सरगर्मी से तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!