जौनपुर(01फर.) केराकत विद्युत रजिस्ट्रेशन का समय 31 जनवरी से बढ़ा कर 15 फरवरी तक कर दिया गया है।जिससे बकायेदार विद्युत उपभोक्ता पूर्ण रूप से फायदा उठा सके।
विद्युत विभाग के जे ई सी पी जायसवाल व जे ई अरविन्द सोनकर ने संयुक्त रूप से उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत बिल में सर चार्ज समाधान योजना के तहत लाभ उठाने वाले सभी बिद्युत उपभोक्ता 15 फरवरी तक अपने बकाये बिल का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।और 31 मार्च तक बकाये बिल का पैसा जमा कर बिल से जुड़े सर चार्ज का फायदा उठा सकते है।आगे उन्होंने ने बताया कि यह योजना 31 जनवरी तक ही था।उपभोक्ताओं के सुविधा के लिये रजिस्ट्रेशन का समय बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया है।
Home / Latest / जौनपुर। विद्युत रजिस्ट्रेशन कराने का समय 15 फरवरी तक बढ़ने से बकाएदारों को मिली राहत