जौनपुर(01फर.)। जफराबाद थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी गांव में स्थित एक विद्यालय के कार्यालय में गुरुवार की रात में चोरों ने ताला तोड़कर अभिलेखों की चोरी कर ले गए।
क्षेत्र के श्री शंकर आदर्श ग्रामोदय बालिका विद्यालय का प्रतिदिन की तरह कर्मचारी एवं चपरासी शुक्रवार की सुबह विद्यालय पर कार्यालय खोलने के लिए पहुंचे तो वहां दरवाजे की कुंडी व ताला टूटा हुआ मिला। जिसे देख कर सभी कर्मचारी स्तब्ध रह गए।तथा फोन करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। विद्यालय के कार्यालय मे मौजूद अलमारी व बक्से को तोड़ा गया था तथा उसमें पड़े हुए अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ की गई थी और कुछ अभिलेख एवं रजिस्टर गायब थे। विद्यालय के लिपिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। विद्यालय में विगत कुछ समय से प्रबंधकीय विवाद भी चल रहा है। चोरी की घटना को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।चोरी के घटना की सूचना ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी लिखित रूप से दे दी गयी है।