जौनपुर(03फर.)। मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के राजापुर नंबर दो गांव में एक मकान से कालाबाजारी के लिए रखा गया 400 बोरी सरकारी गेहूं को उपजिलाधिकारी मडियाहूं के निर्देश पर तहसीलदार ने पकड़ लिया है। जिसकी जांच हो रही है। गोदाम को सील कर दिया है। बताया जाता है कि यह गेहूं गोपालापुर के राशन माफिया का है। जो मौके से फरार बताया जा रहा है।