जौनपुर (04फर.)। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के वाहन चोरी का वांछित अभियुक्त कोतवाली पुलिस ने सोमवार को पकड़ लिया है। वाहन चोर जो कई माह से फरार चर रहा था।कोतवाली पुलिस उसकी खोज में जुटी थी।वाहन चोर की निशानदेही पर दो बाइक भी बरामद की गई है ।
बताया जाता है कि स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के थलोई (कोकना) गांव निवासी सुनील कुमार पटेल पुत्र अर्जुन पटेल के विरुद्ध वाहन चोरी,जालसाजी सहित दर्जनों धाराओं में कोतवाली में मुकदमा दर्ज था ।पुलिस की कई बार चकमा देकरअभियुक्त लगभग 6महीने से फरार चल रहा था ।वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोरध्वज दूबे,उपनिरीक्षक शिवराज यादव,हेड कांस्टेबल बाल मुकंद दुबे,कांस्टेबल मोहम्मद आलम,कालिका आदि गस्त पर निकले थे ।जैसे ही सुजानगंज चौराहे पर पहुंचे ही थे कि एक युवक पुलिस फोर्स देखकर भागने लगा । कोतवाली पुलिस अभियुक्त को दबोच लिया ।कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसकी निशान देही पर उसके घर के पिछवाडे पुआल के नीचे छिपाई गई चोरी की दो बाइक व दो नम्बर प्लेट बरामद हुई ।कागजी कोरम पूरा कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया ।