जौनपुर(05फर.)। मुफ्तीगंज विकास खंड के मुफ्तीगंज गांधी चबूतरा के पास स्व. मेजर राम भरोस यादव की श्रध्दान्जली समारोह हुई। कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता द्वारा श्रध्दान्जली दी गयी ।
स्व० मेजर राम भरोस यादव मुफ्तीगंज विकास खंड के बेलांव गांव में 10फरवरी 1965 में जन्म हुआ 1985 में सी आर पी एफ में चयन हुआ देश के लिए सेवा किया इनके कार्यकाल को देखते हुए मेजर पद भी मिला। इसके बाद इनके मन में समाज सेवा का जुनुन आया इन्होने 2004में समाज सेवा के लिए रिजाइन दे दिया दो बार जिला पंचायत के लिए चुनाव लड़ा इनका मृत्यु 27 जनवरी 2019 में हो गया इनके कार्यप्रणाली को देखते हुए जनता के मन में इनके प्रति एक भाव उत्पन्न हुआ इस लिए ऐसे महान व्यक्ति के लिए भावभीनी श्रध्दान्जली देकर ऐसे सपूत के मान सम्मान को बढ़ाया इस श्रध्दान्जली देने वाले सचिन यादव, ओमप्रकाश यादव, अरबिन्द यादव, बरसाती यादव,अनिल यादव, ब्रह्म यादव, कन्हैया लाल गौतम आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन विकास तिवारी ने किया।
