जौनपुर(06फर.)। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जलालपुर ( त्रिलोचन महादेव ) से दूध से बनी दलिया व केराकत से पके चावल का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी( केराकत) डा0 तूलिका शर्मा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय केराकत व जलालपुर पहुंचकर खाद्य सामाग्री का नमूना लेने के साथ ही उपस्थित, केराकत की 82 व जलालपुर की 93 छात्राओं को स्वच्छता, रहन सहन, प्रिंटेड पेपर पर खाद्य सामाग्री का सेवन न करने, पैक्ड पाउच में रखे खाद्य सामाग्री की एक्सपायरी डेट की जांच करके ही सेवन करने सहित तमाम जानकारियों से अवगत करते हुए जागरूक किया। साथ ही विद्यालयों की रसोई की स्वच्छता की स्थिति , पेयजल, उपस्थित खाद्य सामाग्री, पैक्ड सामाग्री की एक्सपायरी डेट, आदि की पड़ताल किया ।
इस अवसर पर केराकत में किरन यादव, नूतन सिंह, साधना मौर्या, सोनम सिंह , व जलालपुर में सविता देवी, आराधना यादव, रेनू पाल, ममता यादव, रूचि श्रीवास्तव, प्रतिमा कुशवाहा उपस्थित रही। डा. तूलिका ने कहा कि प्रथम दृष्टया दोनों विद्यालयों की स्थित संतोषप्रद रही बाकी जांच की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Home / Latest / जौनपुर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जलालपुर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लिया नमूना जांच में भेजा