Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। माइनर कटने से सैकड़ो बीघा फसल जलमग्न, गेहूं, सरसों, आलू बर्बाद

जौनपुर। माइनर कटने से सैकड़ो बीघा फसल जलमग्न, गेहूं, सरसों, आलू बर्बाद

जौनपुर (06फर.)महराजगंज क्षेत्र के शारदा सहायक खंड 36 की गांधीनगर स्थित माइनर कटने से सैकड़ों एकड़ गेहूं, सरसों आलू की फसल पानी में डूब गई। वहीं एक प्राथमिक विद्यालय में पानी घुसने से वहां अवकाश घोषित कर दिया गया।जबकि कुछ घरों में पानी घुसने की संभावना बताई जा रही है।लेकिन नहर विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही न किए जाने से ग्रामीण नाराज हैं।
जानकारी के अनुसार महराजगंज राजा बाजार मार्ग स्थित माइनर की पुलिया गांधीनगर में जाम है।ऐसे में नहर में पानी आने पर माइनर ओवरफ्लो होकर टूट गयी। जिसके कारण राजकिशोर,मटरू मिश्रा, महावीर बीन्द,पप्पू यादव,राम नारायण पटेल उपाध्याय, आदि किसानों की गेहूं, आलू, सरसों की फसल पानी में डूब गई। जवकि दूसरी ओर बीएम, पीएम पब्लिक स्कूल में पानी घुसने के कारण आज अवकाश घोषित कर दिया गया। इस संबंध में विद्यालय प्रबंधक माताफेर मिश्रा का आरोप है शरारती तत्वों ने नहर की पुलिया जाम कर दिया।ऐसे में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई। सूचना दिए जाने के बावजूद नहर विभाग ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर राजेश उमर वैश्य, हंसराज यादव एवं घनश्याम उमर के घरों में पानी घुसने की संभावना जताई जा रही है। इस संबंध में नहर विभाग के जेई का कहना है मामले की जांच और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!