महराजगंज जौनपुर(06फर.)। झोलाझाप डाक्टरो के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने पड़री चौराहे पर बगल के शटर को खोलकर क्लीनिक चला रहे डाक्टर के यहां छापा मारा, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।
बता दें कि महराजगंज के चार क्लीनिक पर ताला जड़ा है बाकी 10 झोला छाप को नोटिस दी गयी थी, फिर भी चुपके से कुछ लोग बगल का दुसरा शटर खोल क्लीनिक चला रहे हैं। जिसकी शिकायत क्षेत्र के आशा और आशा संगनी ने महराजगंज के अधीक्षक डा यू.के. सान्याल को दी। दिन बीत जाने पर किसी प्रकार की कार्यवाही न होने पर परेशान महिलाए सीएमओ को फोन पर फर्जी क्नीनिक की शिकायत की। शिकायत पर फौरन सीएमओ जौनपुर डा ऱामजी पाण्डेय ने विभाग पर सिकंजा कसते हुए फटकार लगायी। विभाग भागते हुए पडरी चौराहे पर आशा संगनी के साथ पहुच दूसरे शटर से क्लीनिक चलाने वाले दम्पति शटर खुला छोड फरार हो गये। पुलिस की मौजूदगी मे कथित फर्जी क्लीनिक में मकान मालिक ने ताला जडा और विभाग ने मकान मालिक को भी चेतावनी दी। छापेमारी में डां. ओमकार भारती, आशा संगनी एम के पटेल, समेत पुलिस बल मौजूद रही।