जौनपुर (06फर.)। बरसठी थाना क्षेत्र के फतुहीखुर्द पदुमपुर गांव में चोरो ने एक मकान के कमरों का ताला तोड़कर 1 लाख से अधिक का सामान उठा ले गये।वही चोरो ने बगल स्थित एक और मकान में घुसे लेकिन गृह स्वामी के जग जाने और हल्ला मचाने के कारण चोर भाग निकले।हल्ला सुनकर गांव के लोग जगे और चोरो का पीछा किया लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाते भाग निकले।चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।उक्त गांव में भइया लाल के घर मे पीछे से चोर छत पर चढ़ गये।छत के सहारे आंगन में आकर कई कमरों का ताला तोड़कर पेटी व बैग उठा ले गये।पेटी में करीब एक लाख रूपये कीमत का गहना व अन्य सामान रखा था।घर के सभी लोग बाहर बरामदे में सोये थे।सुबह चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को दी गयी।वही कुछ दूरी पर गांव के कमलेश शुक्ल के घर मे घुस कर चोर कमरों का ताला तोड़ रहे थे।ताला तोड़ने की आहट से कमलेश की नींद खुल गयी।उन्हें घर मे कई लोगों के होने की आशंका हुई तो वे चिल्लाते हुए घर से बाहर गांव की तरफ भागे।शोरगुल सुनकर गांव के लोग जूट गये और चोरो के खोज में आसपास देखा लेकिन नही मिले।कमलेश घर के अंदर देखा तो चोर ताला तोड़ दिये थे लेकिन सामान नही ले जा सके।सूचना पुलिस को दे दी गयी है।इस समय क्षेत्र में बढ़ती चोरी से लोगों की नींद हराम हो गयी है।आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस खुलासा नही कर पा रही है।जिससे लोगों में पुलिस के प्रति काफी रोष है।