जौनपुर(07फर.)। शाहगंज थाना क्षेत्र में बीती रात आठ बजे गड्डे में असंतुलित होकर बाईक से गिरने के कारण बाबू पुरवा (बड़ागांव) निवासी अधिवक्ता गम्भीर रुप से घायल गये है। जिन्हें उपचार के लिए पीएचसी पर ले जाया गया। इलाज के दौरान गम्भीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। लेकिन परिजन बेहतर इलाज के लिए एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया है जहां हालत नाजुक बनी हुई है।
ओरिएंटल जनरल इंश्योरेंस शाखा ताड़तला के कैशियर विजय सिंह के बड़े भ्राता अजय कुमार सिंह (45) पुत्र पंचम शाहगंज कचहरी में अधिवक्ता है और शाहगंज के बाबू पुरवा (बड़ागांव) के निवासी है।अधिवक्ता बुधवार की रात आठ बजे कचहरी से बाईक चलाकर घर वापस जा रहे थे। गांव के समीप एक पेट्रोल पम्प के पास भारी गड्डा होने के कारण अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे बाईक असंतुलित हो गई और बाइक से गिर गए। बताया जाता है कि गड्डे की गिट्टी से उनके सिर में काफी चोटे आई। आसपास के लोगों ने उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय ले गए। मामूली उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे अधिवक्ता के परिवार ने बेहतर उपचार के लिए सीटी स्टेशन के पास स्थित एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया है जहां हालत चिंताजनक बनी हुई है।