जौनपुर(07फर.) प्रभारी अधिकारी प्रेटोकाल ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री, उ0प्र0, योगी आदित्यनाथ जी, दिनांक 8 फरवरी 2019 को जनपद महराजगंज से दो बजे हेलीकाप्टर द्वारा चलकर 02:45 बजे पुलिस लाइन जौनपुर पहुंचेगे। 02:50 बजे हेलीपैड से पुलिस लाइन जौनपुर से कार द्वारा चलकर 02:55 बजे टी.डी.कालेज में आयोजित कार्यक्रम सम्मिलित होगे। 04:30 बजे कार्यक्रम स्थल टी.डी. कालेज से कार द्वारा हेलीपैड पुलिस लाइन पहुंचेगे। वहां से 04:40 बजे हेलीकाप्टर से एयरपोर्ट वाराणसी जाएगे।
इसी तरह मा. केन्द्रीय मंत्री चिकित्सा एवं परिवार कल्याण भारत सरकार जगत प्रकाश नड्डा 8 फरवरी को एयरपोर्ट से अपरान्ह 02 बजे तिलकधारी सिंह महाविद्यालय पहुंचेगे तथा 02:30 से 04:30 बते तक कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात हेलीकाप्टर द्वारा एयरपोर्ट वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगे। इसी दिन मा. मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उ.प्र. सिद्धार्थनाथ सिंह लखनऊ से चलकर एक बजे निरीक्षण भवन जौनपुर आएंगे तथा 01:50 बजे तिलकधारी सिंह महाविद्यालय के भाजपा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भाग लेने के पश्चात पांच बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगे।
Home / Latest / जौनपुर। भाजपा के बूथ सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को जौनपुर में देखें प्रोटोकॉल