समारोह के मुख्यअतिथि होंगे जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी
जौनपुर(07फर.)। सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा महिला कल्याण हेतु नई सोच, नई उड़ान योजना के तहत उनके सम्मान व उत्थान के लिए फाउंडेशन का सार्थक शुभारंभ दिनांक 13 फरवरी 2019 को आयोजित है।
इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष माया दिनेश टंडन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर होंगी ।
समारोह के अति विशिष्ट अतिथि शशि मौर्या सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि रजनी सिंह जिला कार्यक्रम समन्यवक महिला सामाख्या जौनपुर, डॉ पूनम तिवारी सचिव नारी शक्ति संस्थान आजमगढ़, तारावती यादव थाना अध्यक्ष महिला थाना जौनपुर, डॉक्टर प्रिया पाटील MD (CGO) स्त्री रोग विशेषज्ञ होंगे।
संस्था अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बालिका विद्यालय परिसर में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का भी इंस्टालेशन होगा। यह कार्यक्रम 13 फरवरी 2019 बुधवार को अपराहन 1:00 बजे से श्रीमती गुलाबी देवी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज (निकट महिला थाना) जौनपुर के प्रांगण में आयोजित है।