जौनपुर(07फर.)। बरसठी थाना क्षेत्र के गहरपुर गांव में गुरुवार को दोपहर दबंगो ने तीन लोगों को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। एक अधेड़ की हालत गंभीर है। बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। घायल हुए लोग दबंगों के द्वारा हो रहे छेड़खानी का विरोध कर रहे थे।
गहरपुर गांव में एक सप्ताह पूर्व तीर्थराज पाल के घर मे कोई सदस्य नही था। घर मे अकेली इनकी बहू थी।आरोप है कि बहू को अकेला पाकर एक युवक घर मे घुस कर छेड़छाड़ करने लगा। महिला के चिल्लाने पर आसपास व घर के सदस्य मौके पर आ गए। उसके बाद महिला के परिजनों ने उन दबंग युवकों के घर जाकर युवक के हरकत की शिकायत किया। दोनों तरफ से लोगों ने जुटकर मामले में समझौता करा दिया। आज दोपहर बाद उसी बात को लेकर दबंगो ने आधा दर्जन की संख्या में तीर्थराज को घेरकर लाठी डण्डा से मारने लगे। शोरगुल सुनकर परिवार के अमन व रामलोलारख बचाने आ गये।उन लोगो ने तीनों को भी जमकर पीटाई कर दिया। जिससे सभी घायल हो गए।। सूचना पर पहुँची पुलिस तीनो घायलों को अस्पताल ले गयी। जहाँ तीर्थराज का पिटाई के कारण पैर टूट जाने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने तीर्थराज की तहरीर पर गांव के रंजीत यादव, अखिलेश यादव, रणजीत यादव, नीलेश, रणजीत, भारत यादव व आशुतोष यादव समेत सात के विरुद्ध मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी फरार बताए न जाते हैं।
