Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। अनियंत्रित फार्चूनर कार पलटने से सात घायल।

जौनपुर। अनियंत्रित फार्चूनर कार पलटने से सात घायल।

जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के पास फोरलेन पर लखनऊ की तरफ से चलकर जौनपुर की तरफ जा रही एक फार्चूनर कार अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों की मदत से सभी घायलों को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया!जहां प्रथम उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना गुरुवार सुबह की है।आरडी सिंह निवासी ग्राम पकड़ी कलां थाना तरवा जनपद आजमगढ़ के निवासी है जो लखनऊ में प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं। वह अपने परिवार के साथ लखनऊ से फार्चूनर कार में सवार होकर वाराणसी के एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। उनकी कार जैसे ही सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के पास फोरलेन मोड़ पर पहुंची की चालक को झपकी आ जाने के कारण वह अनियंत्रित होकर फोरलेन किनारे खंडक में पलट गई। कार पलटते ही चीख़ पुकार मच गया। अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंचकर कार सवार लोगों को कार से बाहर निकाला। मौके पर स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर भेजा । घायलों में आरडी सिंह 50 वर्ष निवासी ग्राम पकड़ी कला थाना तरांव जनपद आजमगढ़ तथा उनके परिवार की रितिका सिंह 36 वर्ष पत्नी अमित कुमार सिंह ,अमित सिंह 38 वर्ष,अनन्या सिंह 12 वर्ष पुत्री अमित सिंह ,भौमिक सिंह 7 वर्ष पुत्र अमित सिंह,शेर बहादुर यादव 23 वर्ष शेरपुर कला थाना महराजगंज जौनपुर ,तथा संतोष सिंह 35 वर्ष जौनपुर थे। इनमें से आरडी सिंह,संतोष सिंह तथा भौमिक सिंह को गंभीर हालात होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!