जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने युवती के भाई के द्वारा दी गई नामजद तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की तलाश में पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है।
युवती के भाई का आरोप है कि इसी थाना क्षेत्र के गुलरा बजरडीहा गांव निवासी विकास निषाद अक्सर उसके घर आता – जाता रहता था। मंगलवार की भोर में उसकी 20 वर्षीय बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गया। हर संभावित स्थानों पर तलाश की गई। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। आरोप के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी को प्रयास तेज कर दिया है।
