जौनपुर(08फर.)। बरसठी क्षेत्र के कटवार में डॉ. जटाशंकर गुप्ता डिग्री कालेज में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर में विद्यार्थियो ने ग्रामीण इलाके में जाकर साफ सफाई करके लोगो को जागरूक किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक करके साथ साथ पौधा रोपण भी किया और मतदान के लिए एवं बच्चो को टीकाकरण करने के लिए जागरूक किया। जिसमें कार्यकम अधिकारी डॉ अमरनाथ जी एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक गण अमित गुप्ता, दिनेश यादव, पूजा सिंह, हरिलाल शर्मा, राजा गुप्ता रहे।
इसी तरह श्रीमती जानकी रामपाल महाविद्यालय भन्नौर का राष्ट्रीय सेवा योजना
शिविर पूर्व माध्यमिक विद्यालय घनापुर में लगाया गया है। शिविर में छात्रों ने गांवों में जाकर साफ सफाई किया साथ ही ग्रामीणों को बेटियों को शिक्षा, दहेज, और मतदान और बच्चों को स्कूल जाने के लिए जागरूक किया।
Home / Latest / जौनपुर। रासयो ने शिविर लगाकर किया साफ सफाई और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए किया जागरूक