जौनपुर(08फर.)। महराजगंज थाना क्षेत्र के खैरपारा गांव में इनवर्टर चालु करते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई। घर में शुद्धक था उसी में रामायण का कार्यक्रम होना था।दादी के मौत के बाद युवक की मौत से घर में मातम छा गयी।
जानकारी के अनुसार खैरपुरा गांव के रामसूरत यादव की माँ शहजादी देवी की मौत हो गयी थी। शुक्रवार को उनके घर पर शुद्धक कार्यक्रम में रामायण आयोजित किया गया था। इसी दौरान इन्वर्टर चालू कर रहे शिव कुमार यादव उम्र 21 वर्ष पुत्र राम सूरत यादव बिजली की चपेट में आ गया जब तक लोग समझ पाते तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक ही परिवार में एक पखवाड़े के भीतर लगातार दूसरी मौत से परिवार और दु:खी हो गया। मृतक बरईपार स्थित मुनेश्वर डिग्री कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र था।
