Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। हिन्दू इंटर कालेज के संस्थापक क्षेत्र के मदन मोहन मालवीय थे बोले- बीपी सरोज

जौनपुर। हिन्दू इंटर कालेज के संस्थापक क्षेत्र के मदन मोहन मालवीय थे बोले- बीपी सरोज

 

जौनपुर (08फर.)। बसपा नेता बीपी सरोज ने कहा कि संस्थापक श्री गुप्त जी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया है वह इतिहास के पन्नों में अविस्मरणीय हो गया है। सच मानें तो वे क्षेत्र के मदन मोहन मालवीय थे। श्री सरोज मुंगराबादशाहपुर में 1923 में स्थापित हिन्दू इंटर कालेज के संस्थापक स्व. यमुना प्रसाद गुप्त की 121 वीं जयंती के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
वरिष्ठ विशिष्ट अतिथि अतरिक्त थाना निरीक्षक श्याम दास वर्मा ने कहा कि उनके सपनों को विस्तार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

विशिष्ट अतिथि एबीएसए सुरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि बिट्रिश हुकूमत में विद्यालय खोलना बच्चों का खेल खिलौना नही दुरूह कार्य था।

वरिष्ठ सपा नेता भोलाराम सरोज ने कहा कि जब 1923 में यहां शिक्षा के संस्थानों की व्यवस्था नही था तो श्री गुप्त जी उसे 25 वर्ष की अवस्था में साकार कर दिया।बसपा युवा नेता शैलेन्द्र साहू ने कहा कि उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू तथा मदनमोहन मालवीय जैसे महापुरुषों को विद्यालय में बुलाकर क्षेत्र व विद्यालय का मान सम्मान बढ़ा दिया। जयंती में संस्थापक पुत्र पूर्व प्रधानाचार्य स्व विनय कुमार गुप्त को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन कृत्यों पर चर्चा हुई। इसके पूर्व विद्यालय परिवार के साथ क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, विद्यालय के शुभचिंतकों, अतिथियों सहित तमाम लोगों ने संस्थापक श्री गुप्त जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. राम श्रृंगार शुक्ला तथा संचालन शिक्षक नेता सालिकराम पटेल ने किया। आयोजक पत्रकार बृजेश कुमार गुप्त तथा सह आयोजक योगेश कुमार गुप्त व पत्रकार शुभम गुप्त ने आगुंतकों के प्रति आभार जताया। मुख्य रूप से भाकियू के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव, धर्म राज पटेल, प्रधानाचार्य अनिल शुक्ला, एसआई सर्वजीत यादव, कामरेड सुभाष पटेल, कल्पनाथ गुप्ता, आप नेता मनीष केशरी, विश्वनाथ जायसवाल, रमाशंकर शुक्ल, सभासद सौरभ जायसवाल, शंकर लाल गुप्ता, राकेश कुमार गुप्त, राहुल गुप्त, सूरज विश्वकर्मा, वीरेंद्र, त्रिपुरारी शंकर पटेल, श्यामलाल मौर्या,विक्की आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!