जौनपुर(09फर.) जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक अधेड़ की पैसे की लेनदेन में दबंगो ने हत्या कर दिया और भाग गए। मारपीट में मृतक के भाई और पिता को भी चोटें आईं हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेती हुई दबंगों की तलाश शुरू कर दिया है।
थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में जौनपुर जलालपुर हाईवे पर रामबली मौर्या की ढाबा के पास स्थित जगदीशपुर निवासी गोरखनाथ सिंह 50 का घर है। बीती रात 11:00 स्थानीय शराब ठेके के सेल्समैन मऊं निवासी दीपक यादव और जयवर्धन सिंह गुड्डू गोरखनाथ सिंह के घर आए। बताया जाता है कि 5800 रुपये के लेनदेन के लिए कहा सुनी हो गई। जिससे विवाद काफी बढ़ गया। आरोप है कि पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों युवको ने गोरखनाथ सिंह लाठी और डंडो से जमकर पिटाई करने लगे, बीच-बचाव करने आए उनके पिता प्रसिद्ध नारायण सिंह झगड़ू और भाई सुभाष सिंह को भी दबंगों ने लाठी डंडों से इतना मारा कि सुभाष चंद्र बेहोश हो गए। और प्रसिद्ध नारायण सिंह को चोटे आई उसके बाद दबंगों ने पुनः गोरखनाथ सिंह को पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। थोड़ी देर बाद सुभाष सिंह को होश आने पर पुलिस को फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई। वहीं गोरख की हत्या के कारणों में ग्रामीणों ने पुलिस के सामने बताया कि दो युवको ने करीब आधे घण्टे तक शराब पिया और उसके वाद विवाद शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि उसे लाठी डण्डो से जमकर पीटा गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच में जुटी है। सुबह घटनास्थल पर सीओ सिटी नृपेंद्र कुमार और एसओ जफराबाद मय फोर्स मौके पर मौजूद है। सीओ ने बताया की परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही होगी।
Home / Latest / जौनपुर शराब ठेके के सेल्समैन ने पैसे के विवाद को लेकर साथियों संग लाठी डंडे से मारकर अधेड़ को मौत के घाट उतारा। जफराबाद थाना क्षेत्र का मामला