जौनपुर(09फर.) जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बीती रात पैसे के लेन देन को लेकर मारपीट में मृतक गोरखनाथ के पिता की भी दोपहर में मौत हो गयी। पुलिस मौत को मारपीट से नहीं बल्कि हृदय गति रुकने से मान रही हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पुलिस पहुंचेगी।
बता दे जगदीशपुर गांव निवासी गोरखनाथ सिंह (50) तथा इनके भाई सुभाष सिंह व पिता प्रसिद्ध नारायण सिंह जगदीशपुर हाईवे पर स्थिति मकान पर सो रहे थे। पड़ोस के दो लोग बीती रात 11 बजे मौके पर पहुंचकर पैसे के लेनदेन को लेकर वाद विवाद करने लगे और उसके बाद मारपीट करने लगे। छुड़ाने पहुंचे मृतक के भाई सुभाष और पिता प्रसिद्ध नारायण सिंह को भी मारा पिटा। जिससे पिता भाई बुरी तरह घायल हो गए जिसमें भाई सुभाष बेहोश हो गया। जिसमें गोरखनाथ की मौत हो गई। भाई और पिता घायल अवस्था में बेहोश पड़े थे। भोर में होश आने पर घटना की जानकारी पुलिस को दिया। जफराबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा कि दोपहर इलाज न के दौरान पिता की भी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी घटना के संबंध दो लोगों के खिलाफ तहरीर पड़ी है दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है। इन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिख कर उचित कार्रवाई की जाएगी। आरोपी गुड्डू सिंह का कहना है कि दारू पीकर गाली दे रहा था। उसी को लेकर मारपीट हुई।