जौनपुर (09फर.)। बदलापुर थाना क्षेत्र के सिंगरामऊ रोड पर भलुवाहीं गांव के पास अपाचे बाइक सवार दो बदमाश ने पुरानी बाजार गांव निवासिनी रागिनी पुत्री मुन्ना शर्मा के कान से तीन तोले का झुमका छीन कर सिंगरामऊ की तरफ भाग गये। घटना के दौरान उसका कान लहूलुहान हो गया।
पुरानी बाजार गांव की रागिनी अपनी बहन रोशनी एवं अन्तिमा के साथ बदलापुर बाजार से खरीददारी करके घर आ रही थी। वह जैसे ही भलुआही कठोर मोड़ के पास पहुंची थी कि अपाचे बाइक सवार दो बदमाश उसके कान से झुमका छीन कर भाग गये। घटना की सूचना पीड़िता ने पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की छान बीन में जुटी है। गौरतलब है कि शुक्रवार को इंदिरा चौक पर खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी गुड्डू सोनी के गले से उसकी चेन तथा कीमती मोबाइल फोन भी बदमाश छीन कर भाग गये थे।