जौनपुर (09)। मड़ियाहूँ थाना में अपने ससुरालीजनों के अत्याचार से आजीज आकर नगर के दिलावरपुर मुहल्ला निवासी एक युवती ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर अपने पति समेत सास, जेठ व जेठानी पर मारने पिटने व दहेज मांगने का आरोप लगाया है। उक्त मुहल्ला निवासी राजकुमार सोनकर की पुत्री पूजा देवी ने शनिवार को कोतवाली तहरीर में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि नेवढ़िया निवासी उसके ससुरालीजन जिसमे उसका पति राहुल, सास सितारा देवी, जेठ मुनीब व जेठानी सुनीता देवी आये दिन मुझे मार पीट कर प्रताड़ित करते रहते है और दहेज के नाम पर मोटर साइकिल की मांग कर रहे है। मोटर साइकिल न दिये जाने पर उन लोगो ने मुझे मार पीट कर घर से निकाल दिया है। और कह रहे है कि जब तक दहेज का सामान व मोटरसाइकिल लेकर नहीं आओगी तब तक तुम्हें घर मे नहीं आने देंगे। पुलिस तहरीर के आधार पर उक्त लोगों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल कर रही है।