जौनपुर 6(09)। जफराबाद थाना क्षेत्र के रहमत इंटर कॉलेज का मेन गेट का ताला तोड़कर शनिवार की रात चोरों ने अंदर घुसकर ऑफिस का ताला तोड़कर गोदरेज अलमारी में रखें लगभग दस हजार रुपया व हजारों की माइक साउंड मशीन कुछ जरूरी कागजात चोर उठा ले गए। पुलिस को सूचना दे दी गई है।
सराख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुरकला बाजार में गुरूवार की रात चोरो ने सत्यगुरू कलेक्शन होलसेल की दुकान में शटर तोड़कर चोरी कर ली दुकान मालिक चन्दन यादव निवासी जंगीपुर कला रोज की तरह दुकान बन्दकर घर चला गया शुक्रवार को सुबह आया तो देखा दुकान का शटर टुटा हुआ था। दुकान मे रखी कपड़े तितर वितर थे। 32 हजार रूपया नगद और 50 हजार रूपये के कपड़े गायब थे जिसकी सूचना पुलिस चैकी पूर्वांचल चन्दन यादव ने दिया।