Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया अभियान का तीन चरण में वितरित की जाएंगी फाइलेरिया की दवा, 10 से 24 फरवरी के बीच जिले में चलेगा अभियान

जौनपुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया अभियान का तीन चरण में वितरित की जाएंगी फाइलेरिया की दवा, 10 से 24 फरवरी के बीच जिले में चलेगा अभियान

जौनपुर(10फर.)। राष्ट्रीय फाइलेरिया अभियान जिले में 10 से 24 फरवरी तक तीन चरणों में चला जाएगा। इस अभियान के तहत 2 से 5 वर्ष, 5 से 15 वर्ष और 15 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को फाइलेरिया की दवा दी जाएगी। 10 फरवरी को शहरी और ग्रामीण इलाकों में बूथ का आयोजन कर लोगों को दवा वितरित की जाएगी। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएमओ डा. रामजी पांडेय ने बताया कि 11 से 15 फरवरी तक दवा वितरण घर-घर जाकर किया जाएगा। घर-घर कार्यक्रम के तहत छूटे लाभार्थियों को 16 से 24 फरवरी के बीच दवा का वितरण किया जाएगा। इस अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला महिला और पुरुष अस्पताल तथा जिला क्षयरोग चिकित्सालय में स्टैटिक बूथ स्थापित किए जाएंगे जहां 10 से 24 फरवरी तक दवा का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10464000 डीईसी और 3378000 एल्वेंडाजाल की गोली का आवंटन किया गया है। जिले की जनसंख्या 4925035 है। जिनमें दवा का वितरण करने के लिए 3368 दवा वितरकों को लगाया गया है। दो से पांच वर्ष के लोगों को एक गोली, 5 से 15 वर्ष के लोगों को दो गोली और 15 वर्ष से अधिक के लोगों को तीन गोली दी जाएगी। इसके साथ ही एल्बेंडाजाल की भी एक-एक गोलियां दी जाएगी। कार्यक्रम के संचालन के लिए समिति की बैठक कर तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस अभियान में पैरामेडिकल स्टाफ तथा दवा वितरकों को प्रशिक्षण दे दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!