जौनपुर(10फर.)। जिले के सीएचसी और पीएचसी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा ओपडी की डायरी नहीं भेजने पर सीएमओ ने 15 चिकित्सकों का वेतन रोक दिया है। वेतन रुकने से चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है। सीएमओ डा. रामजी पांडेय ने बताया कि पीएचसी और सीएचसी पर तैनात 15 चिकित्सकों ने दिसंबर माह में ओपीडी की डायरी उपलब्ध नहीं कराया था। जिसके कारण उनका वेतन रोक दिया गया है। चिकित्सकों को डेटवार ओपीडी डायरी भेजने का निर्देश दिया गया है। ओपीडी डायरी मिलने के बाद वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।