जौनपुर(10फर.)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बीती रात बंसत पंचमी पर नहाने प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस रायपुर गांव के संजय चौराहा के पास पिक-अप से टकरा गयी। जिससे पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।
शनिवार की बीती रात करीब 11 बजे सुजानगंज से एक प्राइवेट बस (UP62 AT 3587) बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं को लेकर गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जा रही थी कि सुजानगंज मार्ग के ग्राम रायपुर के संजय चौराहा के पास पहुंची। कि सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप जीप (UP62T3971) से आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी। कि घरों में सो रहे आसपास के लोगों की नींद खुल गई। दोनों वाहनों के भिड़ंत होते ही बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। पिकअप चालक डीह गड़वार सुजानगंज निवासी रामाश्रय पुत्र रामअवध 36 की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों वाहनों में सवार हिम्मतनगर सुजानगंज निवासी काजू सरोज 18, सुरेन्द्र कुमार 38, बरमाव सुजानगंज, सुभाष सरोज 42, तथा बस चालक मंदहा सुजानगंज निवासी सभाजीत समेत छ: लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शाशि भूषण राय अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुँचे और बचे हुए घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पहुँचाया। मृतक रामाश्रय के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने सूचना चालक के परिजनों को दिया। सीएचसी के चिकित्सको ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दिया और गम्भीर घायल काजू व सुरेन्द्र की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।