जौनपुर(10फर.) गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बारी रोड के पास रविवार को डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ दंपती की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पुत्र को जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। चालक फरार हो गया। डंपर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ही बिथार गांव निवासी मुन्नी लाल (45) पत्नी रीता देवी (40) व पुत्र आकाश (20) के साथ बाइक से पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे जौनपुर की तरफ जा रहे थे। बारी रोड मोड़ के पास जौनपुर से आजमगढ़ की तरफ जा रहे डंपर के नीचे आ जाने से तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने मुन्नी लाल को देखते ही मृत घोषित कर दिया। हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किए जाने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाते समय रीता देवी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुत्र आकाश की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर डंपर सीज कर दिया।
