जौनपुर(11फर.)। बरसठी थाना क्षेत्र के परियत बाजार में रविवार की देर शाम एक घर में काम करते समय मजदूर की बिजली की करेंट लगने से झुलस गया बाद में उपचार के दौरान रात में मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के पठखौली गाव का मजदूर अरविंद गौतम रविवार को परियत बाजार के विकास गुप्ता के यहां मजदूरी करने आया था। काम करते समय घर में लगे एक लोहे को छु दिया। लोहे में करेंट उतर रहा था जिससे उसमें चिपक गया जब तक बिजली बंद होती वह झुलस गया। उसे उठाकर उपचार हेतु चिकित्सालय ले गये। रात मे उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने जबरजस्ती काम कराने का आरोप लगाते हुए बरसठी थाने मे विकास पुत्र अन्जू के ऊपर मुकदमा दर्ज़ कराया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।