जौनपुर(11फर.)। बरसठी थाना क्षेत्र के सोनाई गांव में बीती रात धर्म परिवर्तन कराने के लिए आये लोगों के उपर आरोप लगाकर ग्रामीणों ने चार पहिया वाहन में तोड़फोड़ कर पिटाई किया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
सोनाई निवासी विजय दुबे के घर रात में कुछ लोग टीयूबी गाड़ी से आये थे।गांव के लोगों ने धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए गाड़ी से आये सभी की पिटाई करते हुए गाड़ी को तोड़ दिया।आरोप है कि विजय दुबे धर्म परिवर्तन कराने वालों को अपने यहाँ शरण देते है, और आसपास के गाँवो में धर्म परिवर्तन का काम कराते है। यह बात गांव वालों को काफी दिनों से पता था लेकिन पकड़ में नही आ रहे थे। कई महीनों से ताक में बैठे ग्रामीणों को रविवार की रात मिल गये।ग्रामीणों ने पहले सभी की पिटाई करते हुए गाड़ी को तोड़ दिया। विजय ने मारपीट और गाड़ी तोड़ने की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने उनके तहरीर पर गांव के बृजेश सिंह, सोहन सिंह, रत्नाकर दुबे के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
