Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। भारतीय खेत मजदूर यूनियन विभिन्न समस्याओं को लेकर वीडीयो को 13 सूत्रीय सौपी मांगपत्र

जौनपुर। भारतीय खेत मजदूर यूनियन विभिन्न समस्याओं को लेकर वीडीयो को 13 सूत्रीय सौपी मांगपत्र

जौनपुर (12फर.)। बरसठी विकास खण्ड के ब्लाक परिसर में सोमवार को अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।
सोमवार को यूनियन के उपाध्यक्ष जयलाल सरोज के नेतृत्व में अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का धरना प्रदर्शन हुआ। धरना के बाद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम 13 सूत्रीय मांगपत्र खण्ड विकास अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को सौंपा। धरना को सबोधित करते हुए जयलाल सरोज ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज किसान व मजदूर को भारी हानि हो रही है।किसान सबसे ज्यादा छुट्टा पशुओ से परेशान है जो किसानों के मेहनत से की गयी खेती को चौपट कर रहा है। किसान व उसके परिवार के पूरे वर्ष का निवाला छीन रहा है।कार्यकर्ताओं ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने,खेत मजदुरो के लिए समावेशी कानून बनाने, मजदूरों की मनरेगा की मजदूरी बढ़ाकर साढ़े 3 सौ करने, बढ़ती महंगाई को रोकने, भूमिहीन दलितों को कृषि हेतु ढाई एकड़ भूमि देने, दलितों का कर्ज माफ करने व आवास की व्यवस्था करने समेत 13 मांगों का मांगपत्र मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को दिया। इस अवसर पर रवींद्र मौर्य, भूलन, बौद्ध, अशोक पाण्डेय सहित तमाम लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!