जौनपुर (13फर.)। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अभिनव स्टील फैक्ट्री में बुधवार को जीएसटी टीम ने छापेमारी कर अभिलेखों को खंगाला गया। इस दौरान टीम ने मीडियाकर्मियों से दूरी बनाकर रखी।
सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अभिनव स्टील फैक्ट्री में सुबह लगभग साढ़े सात बजे जीएसटी टीम ने आधे दर्जन वाहनों से उक्त फैक्ट्री पर पहुंच गए और धड़ाधड़ अंदर घुस गए और सीधे अभिलेखों को खंगालना शुरू कर दिए। वहीं गेट पर बैठाएं गए सुरक्षाकर्मी मीडिया सहित किसी को अंदर जाने से रोक दिया गया। जिसके चलते जांच कार्रवाई की जानकारी किसी मीडिया कर्मी को नही मिल पाई। सूत्र बताते हैं कि जीएसटी टीम वाराणसी की थी। टीम के अंदर घुसते ही फैक्ट्री के मालिकानों का मोबाइल स्विच बंद हो गया। स्वीच आफ होने से उनसे भी सम्पर्क नही हो पाया।
Home / Latest / जौनपुर। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र के स्टील फैक्ट्री में जीएसटी टीम की छापेमारी, अभिलेखों को खंगाली टीम