जौनपुर (16फर.)। मड़ियाहूं नगर में शनिवार 11बजे कोचिंग तमाम कोचिंग के छात्रों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जवानों के ऊपर आतंकी हमले से आक्रोशित छात्रों ने एक साथ मिलकर मड़ियाहूं स्टेशन पर इंकठ्ठे हुए। और पाकिस्तान का पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए नगर का भ्रमण किया। उसके बाद गांधी तिराहे पर चप्पलों से पिटाई कर आग के हवाले कर दिया।
शनिवार की सुबह 11:00 बजे मड़ियाहूं स्टेशन पर दर्जनभर कोचिंग संस्थाओं के छात्र सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला लेकर बीएनबी पीजी कॉलेज, बीएनबी इंटर कॉलेज होते हुए छात्र विवेकानंद इंटर कॉलेज पहुंचे। वहां से जलालपुर रोड, मछली शहर रोड भ्रमण करते हुए गांधी तिराहे पर पहुंचकर पाकिस्तान मुर्दाबाद, “शहीद जवान अमर रहे”, “भारत माता की जय” नारों के साथ पाकिस्तान के पुतला को चप्पलों से पिटाई कर आग के हवाले कर दिया। छात्र जल रहे पुतले को लाठियों से पीट पीट कर खत्म कर वापस नारेबाजी करते हुए चले गए।
बरसठी में होली ब्लासम इंग्लिश स्कूल मियांचक में पुलवामा में आतंकवाद के विरोध में शनिवार दोपहर बारह बजे मियांचक में बच्चों ने कैंडल मार्च निकालकर एसडीएम को ज्ञापन देकर शहीदो को श्रद्धाजंली दी गई और पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारा लगाया गया।
मियांचक तिराहे पर होली ब्लासम इंग्लिश स्कूल के बच्चों के नेतृत्व मे नागरिकों ने दोपहर कैंडल मार्च निकालकर सैकड़ों की सख्या मे उपस्थित बच्चों नागरिकों ने तिराहे से होते हुए बरसठी पम्प तक कैंडल मार्च निकालकर बिरोध किया और भारत सरकार से शहीदों के बलिदान की बदला लेने और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए अब हमको एकजुट होकर मुह तोड़कर जबाब देने का एक विज्ञप्ति उपजिलाधिकारी मोती लाल यादव को सौंपा। इस अवसर पर थाना प्रभारी बरसठी रमेश यादव उपस्थित रहें।