जौनपुर (16फर.)। केराकत थाना के जौनपुर मार्ग पर नईबाजार ग्राम के समीप बस का अगला चक्का भ्रष्ठ हो जाने से अनियंत्रित बस गड्डे में जाकर पलट गयी। संयोग कि जानमाल की कोई नुकसान नही हुई। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्राइवेट बस मेहनाजपुर-जौनपुर वाया केराकत रोज की भांति जौनपूर से मेहनाजपुर के लिए रवाना हुई । 2:30 पर नईबाजार के समीप पहूंची थी कि अगला पहिया भ्रष्ठ हो जाने से सड़क किनारे गड्डे में चली गयी। जिससे वंदना 32 निवासी मेहनाजपुर, यशवन्त 55 निवासी डंगरहा गाजीपुर, संजय कनौजिया25 गाजीपुर, रेणु 35 भूइली थाना गौराबादशाहपुर, किरण 20 निवासी कुरैथु थाना गौराबादशाहपुर, चार वर्ष की बच्ची पायल निवासी भूइली थाना गौराबादशाहपुर, हरिश्चन्द हीरापुर मचहटी थाना चन्दवक सहित सात यात्रियों को ग्रामीणों द्वारा आगे के शीशे को तोड़ बाहर निकाला गया। और मामूली चोटें लगने के कारण सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत भेजा गया।
मौके पर केराकत कोतवाली प्रभारी सुनील दत्त मयफोर्स पहुंच कर बचाव कार्य किया। बाद में सूचना पर उपजिलाधिकारी चंद्रेश कुमार भी मौके पर मौजूद थे।